Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार घनघोर बारिश हुई। 121 दिन से तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। 1 जून से अब तक 678 मिमी पानी बरसा है। यह सामान्य वर्षा 434.9 मिमी से 56% ज्यादा है। 18 जिलों में 5 से 80 फीसदी ज्यादा बरसात हुई। सोमवार (30 सितंबर) से सूबे में बारिश का दौर थमने की संभावना है। मौसम विभाग ने 30 सितंबर को उदयपुर और कोटा संभाग को छोड़कर किसी भी जगह बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। 1 अक्टूबर से पोस्ट मानसून बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
इन जिलों में बरसा पानी
रविवार को झालावाड़, बारां, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर के कई हिस्सों में बारिश हुई। झालावाड़ के खानपुर में 33 मिमी, झालावाड़ के ही पचपहाड़ में 27, डग में 5, अकलेरा-झालरापाटन में 2-2, बारां के अटरू में 27, किशनगंज में 12, आमेठ 3, माउंट आबू में 2 और उदयपुर के कोटड़ा में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
3 अक्टूबर तक कोई अलर्ट नहीं
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, राजस्थान में आज से 3 अक्टूबर तक प्रदेश में कही भी तेज या मध्यम बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। 30 सितंबर को उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। गुजरात, राजस्थान, पाकिस्तान सीमा के ऊपर एंटी साइक्लोन सिस्टम बन गया है। इसके प्रभाव से आज से प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। एक-दो दिन में राजस्थान के कुछ अन्य हिस्सों से मानसून की विदाई होने की संभावना है।
इन जिलों में जमकर बरसा पानी
राजस्थान में मानसून का सीजन 1 जून से 30 सितंबर तक रहता है। 1 जून से 29 सितंबर तक 678MM बरसात हो चुकी है। जबकि सीजन में अब तक औसत बारिश 434.9 एमएम होती है। राजधानी जयपुर में जयपुर 88 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। अलवर में 73 फीसदी ज्यादा बरसात हुई। अजमेर में सामान्य से 79 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। नागौर 78, कोटा 23, भरतपुर 70, उदयपुर 13, जोधपुर 74, बीकानेर 72 और सीकर में 55 फीसदी ज्यादा मेघ बरसे हैं।