Mausham: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्द हवा चलने से दिन-रात का पारा लगातार लुढ़क रहा है। सीकर, चूरू, माउंट आबू सहित 23 जिलों में रात का पारा 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के जिलों में अगले 4 दिन तेज सर्दी का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बुधवार (18 दिसंबर) को दौसा, करौली, अलवर सहित 8 जिलों में शीतलहर (कोल्ड-वेव) के साथ कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 19, 20 और 21 दिसंबर को भी इन जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है।

ये जिले सबसे सर्द  
राजस्थान के करौली में सबसे ज्यादा सर्दी रही। न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। माउंट आबू में 4, फतेहपुर में 2.5, सीकर में 3.7 और चूरू में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। दिन के तापमान पर नजर डालें तो माउंट आबू में 7.8 डिग्री पारा गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अजमेर में अधिकतम तापमान 26.3, जयपुर 23.8, सीकर 22.5, कोटा 24.6, उदयपुर 26.4, बाड़मेर 27, जोधपुर 25.8 और बीकानेर में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में बुधवार को सुबह कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी 600 मीटर रही। अजमेर में फसलों को पाले से बचाने के लिए पॉलीथिन से ढका गया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे: कोटा से बूंदी के बीच 28 किमी फोरलेन का ट्रायल रन शुरू, आज होगा लोकार्पण

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट 
मौसम विभाग ने बुधवार(18 दिसंबर) को दौसा, करौली, अलवर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। 19 दिसंबर को हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनूं, अलवर, दौसा और सीकर में कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया है। 20 दिसंबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनूं, नागौर, अलवर और सीकर में अलर्ट जारी किया है। 21 दिसंबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, करौली, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, चूरू और सीकर में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 19 दिसंबर को भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा और सवाई माधोपुर में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।  20 दिसंबर को भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा और बारां में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।