Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम बदला है। बुधवार शाम 6 बजे प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरे। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद मौसम बदला। धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में दोपहर करीब 3 बजे तेज बारिश शुरू हुई जो 3:45 बजे तक मध्यम बारिश होती रही। इससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बारिश बिगाड़ सकता है खेल
राजाखेड़ा के नादोली गांव में ओले गिरे। राजधानी जयपुर में दोपहर करीब 4 बजे बाद आसमान में बादल छाने के साथ कई जगह धूल भरी हवा चलनी शुरू हुई। अजमेर रोड, सांगानेर, मुहाना, गोपालपुरा बाइपास के आसपास कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के दौरान जयपुर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे आईपीएल शुरू होगा। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला है। जयपुर में बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में बारिश के कारण मैच प्रभावित हो सकता है।
जिलों का तापमान
अजमेर 38.9, भीलवाड़ा 38.2, जयपुर 38.8, सीकर 38.5, जैसलमेर 40.6, जोधपुर 40.2, बीकानेर 40.3, चूरू 39.0, श्रीगंगानगर 38.7, धौलपुर 39.6, डूंगरपुर 40.4, जालौर 40.7, कोटा 39.5, बाड़मेर 40.7, सिरोही 39.7, सीकर (फतेहपुर) 40.0, करौली 39.1 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया। सबसे अधिक 41.4 डिग्री तापमान फलोदी में दर्ज किया गया।
फसलों को नुकसान
बारिश के कारण खेतों में पड़ी फसल को नुकसान हुआ। किसानों के माथे पर चिंता की लकीर दिखने लगी है। गेहूं की फसल नष्ट होने की कगार में है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन तक बारिश की संभावना है।