Ranthambore Tiger Reserve: राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में सोमवार, 23 दिसंबर को एक युवा बाघ की मौत का मामला सामने आया है। वन विभाग के अनुसार रणथम्भौर की आरओपीटी रेंज के आमा घाटी वन क्षेत्र में बाघ टी-2309 का शव मिला। जिसके बाद सूचना पाकर वन विभाग के टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। आरओपीटी रेंज के आमा घाटी वन क्षेत्र में बाघ टी-2309 का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों और मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में 2 हजार से ज्यादा टीचरों की होगी छुट्टी, जानें वजह
वन विभाग के अधिकारी जांच में जुटे
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इलाके में बाघ टी-120 यानि गणेश व अन्य शक्तिशाली बाघों का मूवमेंट बना रहता है। जिस बाघ की मौत हुई है उसके शरीर पर चोट के निशान व घाव भी मिले हैं। प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष की वजह से मौत होना लग रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।
शरीर पर चोट के निशान
रणथम्भौर बाघ परियोजना के मुख्य वन संरक्षक अनूप के आर ने बताया कि आमाघाटी वन क्षेत्र में बाघ का शव मिला है। उसके गर्दन पर चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्ट्या यह टेरोटोरियल फाइट का मामला लग रहा है, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।