Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर रविवार को एक बीएसएफ (BSF) के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। जिसके बाद जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम और बीएसएफ के अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया है।

यह घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे बाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके के बीओपी भाडा पोस्ट की है। जहां सीमा सुरक्षा में तैनात BSF का जवान वॉच टावर पर ड्यूटी में तैनात था। इसी दौरान उसने खुद को गोली मार ली। गोली जवान के गर्दन और सीने के बीच में लगी। जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
बाखासर थानाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक जवान के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। तो पाया कि जवान की जान जा चुकी है। जवान किन वजहों से आत्महत्या जैसा कदम उठाया, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मौके से सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

जम्मू कश्मीर का रहने वाला है जवान
थानाधिकारी के बताए अनुसार कॉन्स्टेबल बनारसी लाल (28) 83 बीएसएफ बटालियन में बाखासर बीओपी भाडा पोस्ट पर तैनात था। जो जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। प्रतिदिन की तरह रविवार को भी वॉच टावर पर ड्यूटी कर रहा था। तभी अचानक से उसने गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही आसपास तैनात जवान मौके पर पहुंचे, तो बनारसी लाल की जान जा चुकी थी और बॉडी वॉच टावर के नीचे पड़ी मिली। पुलिस ने शव को सुपुर्द कर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।