Bomb threat: राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 100 से ज्यादा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 18 अगस्त को धमकी भरा मेल मिलने ही हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल प्रबंधन के होश उड़ा दिए। मेल में लिखा है कि हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो। मेल करने वाले ने खुद की पहचान 'लखा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट' के रूप में उजागर की है। 

पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
जयपुर के सेक्टर 4 में स्थित मोनिलेक हॉस्पिटल, गोपालपुरा मोड़ स्थित सीके बिरला हॉस्पिटल, जवाहर नगर स्थित मोनी लेक अस्पताल सहित राजस्थान के 100 से ज्यादा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे आए धमकी भरे मेल से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और सर्च शुरू किया। 

अभी तक नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु   
एडिशनल पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हॉस्पिटलों से अभी जानकारी मिली है। एटीएस और बम निरोधक दस्ता के अधिकारियों को भेजा है। अस्पतालों में सर्च चल रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल करने वाले का आईपी एड्रेस सर्च किया जा रहा है। 

मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला 
सबसे पहले मोनिलेक हॉस्पिटल, इसके बाद सीके बिरला को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद से मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इमेल में लिखा है कि बम को अस्पताल बिल्डिंग के किसी कमरे के बिस्तर के नीचे और बाथरूम में छुपाया है। 

स्कूल और एयरपोर्ट को भी उड़ाने की मिल चुकी है धमकी 
बता दें कि 13 मई को जयपुर सहित तमाम शहरों के स्कूलों को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने स्कूलों की जांच की थी। कहीं से भी किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना नहीं मिली थी।  12 मई को देश के जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के 12 एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पिछले कुछ महीने में मेल कर धमकी देने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं।