PV Sindhu and Venkat Dutta wedding: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को है। राजस्थान के उदयपुर में शनिवार (21 दिसंबर) शाम संगीत सेरेमनी है। उदयसागर झील के बीच आलीशान होटल में रविवार को वह सात फेरे लेंगी। शादी में पीएम मोदी और सचिन तेंदुलकर सहित अन्य बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।  

उदयपुर में प्री वेडिंग शूट कराया 
बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी वेंकट दत्ता के साथ हो रही है। वेंकट दत्ता पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। गुरुवार को ही दोनों लोग उदयपुर पहुंच गए हैं। फिलहाल, प्री वेडिंग शूटिंग जारी है। मेहामान भी पहुंचने लगे हैं। 

हैदराबाद में 24 दिसंबर को रिसेप्शन
पीवी सिंधु ओलिंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। 22 दिसंबर को उदयपुर के होटल राफेल्स में उनकी शादी होगी। 23 को पति और अन्य परिवारिक सदस्यों के साथ हैदराबाद रवाना होंगी। 24 दिसंबर को हैदराबाद में वेडिंग रिसेप्शन होगा। इसमें सचिन तेंदुलकर और पीएम मोदी सहित अन्य हस्तियां शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें: कौन हैं पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता? IPL टीम के साथ भी किया है काम

कौन हैं वेंकट दत्ता? 
वैडमिंटर स्टार पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आट्‌र्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। 2018 में उन्होंने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में बीबीए किया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बेंगलुरू में डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री ली है। 

शादी में इन हस्तियों को बुलाया 
पीवी सिंधु ने अपनी शादी में पीएम नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकरके अलावा तेलंगाना सीएम रेवन्थ रेड्डी, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण सहित अन्य सेलिब्रिटी को निमंत्रित किया है। इन हस्तियों को अपनी शादी का निमंत्रण देने सिंधु खुद पहुंची थीं।