Rajasthan Weather:  राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेज बारिश ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं जिले के 5 लोग सुबह से लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। कुछ जिलों में भारी बारिश की वजह से स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 9 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 1 अगस्त 2024 को राजधानी जयपुर, टोंक, बूंदी, दौसा, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा धौलपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर, करौली, नागौर, धौलपुर, नागौर, सीकर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में
प्रदेश के अंदर अचानक से मानसून ऐसे एक्टिव हुआ कि राजधानी जयपुर समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए। वहीं जयपुर के बगरू (छीपा मोहल्ला) के नाले में एक 12 साल का लड़का बह गया। साथ ही वीकेआई एरिया में रहने वाले परिवार के चार लोग सुबह से लापता हैं। जिनकी तलाश में सिविल डिफेंस की टीम जुटी है। 

कोटा में बारिश की वजह से बस पलटी
कोटा जिले में भी तेज बारिश की वजह से एक बस पलट गई। जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं। तेज बारिश की वजह से जयपुर की सड़कें नदियों की तरह बहने लगीं। पानी के तेज बहाव की बजह से एक कार भी बह गई। वहीं सड़के धंसने से स्कूल बस और जेसीबी तक फंस गई। जिसे रेस्क्यू किया जा रहा है।

रेल्वे स्टेशन में भरा पानी
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में 156 एमएम बारिश दर्ज हुई, जो पिछले 12 साल में अगस्त में हुई सर्वाधिक बारिश है। गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर तो सुबह 6 बजे पटरियों पर दो फीट तक पानी भर गया।