Rajasthan Mausam: प्रदेश में गुरुवार (23 जनवरी) को कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (24 जनवरी) को भी प्रदेश में हल्की बारिश और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। यहां जानें राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल। मौसम विभाग ने जारी किया 24 जनवरी का पूर्वानुमान। 

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के इलाके भरतपुर में सबसे अधिक बारिश हुई। यहां 17 मिमी., टोडाभीम (करौली)- 12 मिमी., बयाना (भरतपुर)- 11 मिमी. समेत कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई। कुछ इलाकों में तो 2 मिमी. से भी कम बारिश हुई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में कहीं बारिश नहीं दर्ज की गई।

भरतपुर इलाके में बारिश की संभावना
पूर्वी राजस्थान के इलाकों में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर संभाग के इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर और करौली के जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा। 

पिछले 24 घंटे का तापमान
IMD के अनुसार पिछले 24 घंटे के तापमान की अगर बात की जाए तो अधिकतम तापमान डूंगरगढ़ में 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तरी हवाओं के प्रभाव की वजह से आने वाले 2-3 दिनों तक अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।