Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश के बाद दो दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन बाद एक बार फिर मानसून एक्टिव हो सकता है, जिसकी वजह से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं सितंबर महीने में अच्छी बारिश होने के आसार दिख रहे हैं।

मौसम विभाग जयपुर ने 1 सितंबर को 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 2 सितंबर से फिर प्रदेश के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। राजस्थान में काफी दिनों बाद आम लोगों को बारिश से राहत मिली है। प्रदेश के अंदर कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए थे, लेकिन अब स्थिति सामान्य है।

दौसा में सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मानसून के इस सीजन में आज शुक्रवार तक 552.2MM बारिश हो चुकी है। जो औसत बारिश से काफी ज्यादा है। प्रदेश में अभी तक औसत बारिश 364.5MM तक होती थी, लेकिन इस बार ज्यादा बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, 2 सितंबर से फिर होगी बारिश

3 जिलों में हुई सामान्य से कम बारिश
प्रदेश के अंदर इस साल सबसे ज्यादा बारिश दौसा जिले में 1148.8MM हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर सवाई माधोपुर जिला का है, जहां 1043.9MM बारिश हो चुकी है। जबकि सिरोही, झालावाड़ और डूंगरपुर के जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। 

ज्यादातर जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जयपुर मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। वहीं विभाग के मुताबिक सितंबर के महीने में मानूसन फिर से एक्टिव होगा। जिसकी वजह से जमकर बारिश देखने को मिलेगी।