Rajasthan News: राजस्थान के जालोर के रहने वाले युवक को चीन में चार मंजिला इमारत से फेंक दिया गया, जिसमें उसकी जान चली गई। यह घटना 38 दिन पहले की है, जिसका शव आज गुरुवार 1 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगा। उसके बाद राजस्थान के जालोर ले जाया जाएगा।

बता दें, युवक से चीन में एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पैसा नहीं देने पर जालोर जिले के भीनमाल निवासी युवक को चार मंजिला इमारत की छत से फेंक कर मर्डर कर दिया गया। इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि 38 दिन पहले मौत हुई थी, जिसे भारत लाने के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन सरकार से कोई मदद नहीं मिली। 

वॉट्सऐप कॉल के जरिए मांगे 1 करोड़ रुपए
बता दें, भीनमाल के भागलभीम रोड निवासी सतीश (24) पुत्र नरसा राम माली 2 सालों से चीन में रहकर मोबाइल एसेसरीज सप्लाई का काम करता था। जिसे कुछ लोगों ने 21 जून को चीन में ही किडनैप कर लिया। इसके बाद किडनैपर्स ने परिजनों को वॉट्सऐप कॉल के जरिए 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। परिवार वाले इतने रुपयों की व्यवस्था नहीं कर पाए तो आरोपियों ने छत से नीचे फेंक दिया। जिसमें युवक की जान चली गई।

8 लोगों को किया गिरफ्तार
मृतक युवक सतीश के चाचा मोहनलाल ने बताया कि सरकार से कोई मदद नहीं मिलने पर चीन में रहने वाले राजस्थानी व्यापारियों से मदद ली गई। जिसके सहयोग से शव को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। जो गुरुवार की रात 8 बजे दिल्ली पहुंचेगा। परिजन शुक्रवार को शव भीनमाल लेकर पहुंचेंगे। बता दें, चीन में हत्या के मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें दो भारतीय भी शामिल हैं। परिजनों को इस घटना की सूचना 24 जून को दी गई।