Chitrakoot Abbas Ansari FIR: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआ हुई है। कर्वी (चित्रकूट) पुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी के अलावा और उनके ड्राइवर नियाज़ अंसारी के अलावा जेल के कैंटीन मैनेजर नवनीत सचान, अकाउंटेंट शाहबाज आलम खान और सपा नेता फ़राज़ खान को आरोपी बनाया है।
कर्वी पुलिस ने बताया, इन पर वसूली रैकेट चलाने और डराने-धमकाने का आरोप है। अब्बास रगौली जेल में बंद था। तभी उस पर वसूली रैकेट और डराने-धमकाने का आरोप लगा है। चित्रकूट एसपी ने कहा, अब्बास अंसारी अभी कासगंज जेल में बंद है। जबकि, अन्य 4 आरोपी जमानत पर बाहर हैं। इन लोगों को अब्बास और उनकी पत्नी निकहत अंसारी को जेल में मिलने के आरोप में जेल भेजा गया था।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज मदरसा: नकली नोट छापने के मामले में बड़ा खुलासा, विदेशों से हो रही हर साल करोड़ों की फंडिंग
मऊ से विधायक हैं अब्बास
अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की टिकट पर मऊ सीट से विधायक हैं। सुभासपा एनडीए का हिस्सा है, लेकिन विधानसभा चुनाव उसने समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लड़ा था। कर्वी एसएचओ ने बताया कि अब्बास कई मामलों में आरोपी है। इस वक्त वह कासगंज की जेल में बंद है। अन्य चार मुल्जिम जमानत पर बाहर हैं।