Atal Yuva Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार (24 दिसंबर) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह व अटल युवा महाकुंभ आयोजित किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर अतिथि शामिल हुए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पूर्व पीएम वाजपेयी की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रयागराज कुंभ में इसका वृहद स्वरुप देखने को मिलेगा। प्रयागराज में सनातन धर्म का विहंगम समागम होगा। 

अटल जी की शादी से जुड़ा सवाल 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी से जुड़ा किस्सा सुनाया। बताया कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान एक पत्रकार ने उनसे शादी की बात पूछ ली। इस पर जवाब देते हुए वाजपेयी जी ने किा, शादी तो मैं कर लूंगा, लेकिन दहेज में पाकिस्तान चाहिए। 

खिलाड़ियों का हुआ सम्मान 
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 11 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। दिलकुशा लॉन में अटल स्वास्थ्य मेला और अटल कन्वेंशन सेंटर में कविता पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

यह भी पढ़ें: चौधरी चरण सिंह की जयंती किसानों को बड़ी सौगात, लखनऊ CM योगी ने बांटे ट्रैक्टर

बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात
रक्षा मंत्री राजनाथ सोमवार शाम लखनऊ पहुंच गए थे। उन्होंने कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास में सामाजिक संगठनों के सदस्यों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। प्रवीण गर्ग को एशिया वोविनाम फेडरेशन के महासचिव बनने पर बधाई दी।