Ayodhya Road Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भीषण हादसा हो गया। रामलला के दर्शन करने श्रीराम मंदिर जा रहे मेडिकल Students हादसे का शिकार हो गए। शुक्रवार (15 नवंबर) को तेज रफ्तार कार और ट्रैवलर की टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में कार सवार लैब टेक्नीशियन और मेडिकल की दो छात्राओं की मौत हो गई। हादसे में ट्रैवलर सवार 15 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दो की हालत गंभीर है। दर्दनाक हादसा कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट के पास हुआ।
हादसे में इनकी हुई मौत
लखनऊ से 5 दोस्त कार में सवार होकर श्रीरामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे थे। कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर एक ट्रक चालक गाड़ी को मोड रहा था। तभी एक ट्रैवलर सीधे ट्रक से टकरा गई। पीछे से आ रही छात्रों की कार की ट्रैवलर से टक्कर हो गई। शुक्रवार सुबह पांच बजे हुए एक्सीडेंट में मेदांता लखनऊ के लैब टेक्नीशियन डॉ. मोहम्मद हुसैन, मेडिकल स्टूडेंट्स रचना और उपासना सिंह की मौत हो गई। कार में सवार स्नेहा और नीतू घायल हुई हैं।
कार में फंस गए थे शव
पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण से लोग उसमें फंस गए। कार लैब टेक्नीशियन मोहम्मद हुसैन चला रहे थे। शवों को काटकर बाहर निकाला गया। हादसे में जान गंवाने वाले मेदांता हॉस्पिटल के लैब टैक्नीशियन मोहम्मद हुसैन बड़ी मस्जिद देवरिया के रहने वाले थे। मेडिकल स्टूडेंट्स रचना कन्नौज और उपासना सिंह लोहामढ़ की रहने वाली थी। हमीरपुर निवासी स्नेहा और नीतू का इलाज चल रहा है। पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी है।
ट्रैवलर सवार ये यात्री हुए घायल
हादसे में ट्रैवलर सवार सुनील जायसवाल, संदीप जयसवाल, वंदना जायसवाल, आशीष जायसवाल, गौरी जायसवाल, सुति जयसवाल, गरिमा जायसवाल, रीना जायसवाल, रणधीर सिंह, तृप्ति जायसवाल, पूजा जायसवाल, मीना देवी, पीहू सहित 15 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया।