Azamgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से बाइक भिड़ने के बाद उसमे सवार युवक जिंदा जल गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर आग बुझाने का प्रयास किया। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। 

पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट आजमगढ़ के पवई क्षेत्र में हुआ है। बाइक जिस ट्रक से टकराई है, वह ट्रक दोपहर 12.19 बजे एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ा किया गया था। आजमगढ़ से लखनऊ तरफ जा रहे बाइक सवार की ट्रक में टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक के साथ युवक भी जलने लगा। इसी बीच पीछे से आई पिकअप में सवार लोगों ने ट्रक चालक को बताया, जिसके बाद सूचना वह फरार हो गया। 

पिकअप के ड्राइवर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस बीच सड़क से गुजरते बड़ी संख्या में लोग रुक गए और पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल करने लगे, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, युवक जलकर खाक हो गया। पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।  

शाहजहांपुर में दरोगा सहित दो की मौत 
यूपी के शाहजहांपुर में गैस टैंकर से कार भिड़ गई। हादसे में रिटायर्ड दारोगा समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं। मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार चल रहा है। हादसे की वजह कार की हाई स्पीड बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ओवरटेक करते समय टैंकर से भिड़ी कार 
पुलिस से रिटायर्ड दारोगा रामपाल शुक्रवार को परिवार के साथ शाहजहांपुर जा रहे थे। जमुनिया के पास कार चालक सौरभ ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रहे गैस टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में दरोगा रामपाल व उनके ड्राइवर सौरभ की मौके पर मौत हो गई। जबकि, उनकी बेटी और एक अन्य महिला घायल हैं।