CM Yogi Adityanath Inaugurates Know Your Army Festival: भारतीय सेना के हथियारों की एक शानदार प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सूर्या खेल परिसर में लगी है। इसे 'नो योर आर्मी फेस्टिवल' नाम दिया गया है। प्रदर्शन शुक्रवार को शुरू हुई, जो 7 जनवरी तक चलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ इस प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी का अलग अंदाज दिखा। उन्होंने अपने हाथ में अत्याधुनिक गन थामकर निशाना लगाया तो टैंक पर भी सवार नजर आए। 

सीएम योगी ने मिसाइल और हेलिकॉप्टर का भी जायजा लिया। इस दौरान वे जवानों की हौसला आफजाई करते नजर आए। सीएम योगी ने फेस्टिवल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आप भी देखिए....

देखिए सीएम योगी की 6 फोटोज...

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी थे। प्रदर्शनी में पुराने युग से लेकर अत्याधुनिक अगली पीढ़ी की तकनीक तक फैले हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है। 
उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी ने जवानों का उत्साह बढ़ाया। फेस्टिवल सभी के लिए खुला है। इसके लिए किसी टिकट की आवश्कता नहीं है। यह कार्यक्रम हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। 
सीएम योगी आदित्यनाथ जवानों के बीच भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस समारोह के माध्यम से युवाओं को भारतीय सेना को जानने का मौका मिलेगा। उनके शौर्य और पराक्रम से साक्षात्कार होगा। 
सीएम योगी ने मिसाइलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सेना दिवस के आयोजन के लिए लखनऊ को चुना गया है। इसके लिए पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना का आभार व्यक्त करता हूं।
सीएम योगी फेस्टिवल में टैंक पर भी सवार नजर आए। बता दें कि लखनऊ में पहली बार 76वें सेना दिवस परेड का आयोजन 15 जनवरी को होगा। 
फेस्टिवल में सेना के टैंक, आर्टिलरी गन, रडार समेत कई अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। लॉन्चर, पिस्टल और रॉकेट की भी प्रदर्शनी लगाई गई है।