उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विकास योजनाओं की सौगात देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (23 सितंबर) को विपक्ष पल हमला बोला। अपने बयान के साथ ही सीएम योगी ने अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर हो रही राजनीति पर जवाब दिया। उन्होंने हमने जाति या खेमे के आधार समाज को बांटने का प्रयास कभी नहीं किया। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिला। योगी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता अगर मजबूत है तो देश सुरक्षित है।

सीएम योगी ने कहा, “2017 के उत्तर प्रदेश में माफिया सक्रिय थे और समानांतर सरकार चला रहे थे। इनको सैल्यूट करने के लिए प्रशासन मजबूर था। लेकिन आज इसी उत्तर प्रदेश में माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं। जो लोग जाति का नंगा खेल खेलते हैं, समाज को लड़ाते हैं। ये वही लोग हैं, जो दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे।

यह भी पढ़ें : Tirupati Laddu row: पशु चर्बी विवाद के बीच मंदिर का हुआ शुद्धिकरण, लोगों की आस्था में नहीं आई कोई कमी

जब प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो इन्हें विकास कैसे अच्छा लग सकता है? ये लोग बैरियर लगा रहे हैं।” अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर यूपी में राजनीति एक बार फिर से शुरू हो गई है। अनुज के पिता ने मीडया से बात करते हुए अखिलेश यादव पर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जो चाहते थे (ठाकुरों का एनकाउंटर कराना) वह हो चुका है। 

किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी : अखिलेश  
सुल्तानपुर डकैती केस के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने फर्जी बताया है। सपा मुखिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है। अखिलेश ने आगे कहा कि जिनका खुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं।

सपा मुखिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है। अखिलेश ने आगे कहा कि जिनका खुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं।

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट पर लिखा कि हिंसा और रक्त से यूपी की छवि को धूमिल करना प्रदेश के भविष्य के खिलाफ बड़ा षड़यंत्र है। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने लिखा कि आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे। इसीलिए वो जाते-जाते यूपी में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि यूपी में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : राहुल गांधी बोले, ' BJP और RSS देश में नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं'