- Last Updated: 18 Jan 2024, 02:25 PM IST
- Written by: S L Kushwaha
विधान परिषद उपुचनाव के लिए नामांकल दाखिल करते दारा सिंह चौहान
Dara Singh Chauhan: समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में आए दारा सिंह चौहान ने गुरुवार को विधान परिषद (MLC) पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। यह सीट डॉ दिनेश शर्मा के इस्तीफे से रिक्त हुई थी।
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) उपचुनाव पहले 29 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन चुनाव अयोग ने कार्यक्रम में संशोधन कर विधान परिषद उपुचनाव के मतदान अब 30 जनवरी को निधार्रित किया है।
नामांकन के बाद दारा सिंह चौहान ने पार्टी नेतृत्व, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं के प्रति धन्यवाद दिया। साथ ही कहा, भाजपा ने पिछड़े समाज पर जो भरोसा किया है, उस पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा। दारा सिंह ने बताया कि दलित पिछड़ों के उत्थान को भाजपा सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है, जो कारगार साबित हो रही हैं।