Gonda Vijayadashami Dispute: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में विजयादशमी पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। चल समारोह में पथराव को लेकर लोगों का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने सड़क किनारे लगे ठेले पलटा दिए। जिससे हंगामा हो गया। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मूर्ति विसर्जन कराया। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के संबोधन में ऐसी घटनाओं की निंंदा करते हुए लोगों को चेताया था।  

घोसियाना में चल समारोह में गिरे पत्थर 
घटना कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड घोसियाना की है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया, शनिवर शाम विसर्जन के लिए क्रमबद्ध तरीके से मूर्तियां ले जाई जा रही थीं। तभी भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने सूचना दी कि ऊपर से 2 पत्थर आकर गिरे हैं। पथराव की सूचना मिलते ही लोग एकत्रित होकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर मूर्तियों को विसर्जन स्थल तक पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: महानवमी पर मां दुर्गा को रक्त चढ़ाते हैं श्रीनेत वंश के लोग, जानें 300 साल पुरानी परंपरा का राज

आक्रोशित भीड़ ने पलट दिए ठेले 
पुलिस के मुताबिक, गोंडा नगर में शनिवार शाम खैरा मंदिर तालाब में मूर्ति विसर्जन के लिए उन्हें क्रम से ले जाया जा रहा था। बिजली बंद थी। जिस कारण चारो ओर अंधेरा था। घोसियाना में पहुंचते ही पत्थर मारने सूचना से अफरा-तफरी मच गई। मां दुर्गा के भक्त आक्रोशित हो गए। पुलिस ने शांति कायम करने की कवायद में जुटी रही, तभी कुछ खुराफाती तत्वों ने सब्जियों के ठेले उलट दिए और पथराव करने लगे। 

यह भी पढ़ें: मैनपुरी: चोरी के आरोप में तालिबानी सजा, दो युवकों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल

आरोपियों की की जा रही पहचान
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा, स्थिति नियंत्रणपूर्ण है। मामले की विवेचना की जा रही है। शांति भंग करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही  ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।