Hathras dushkarm case: उत्तर प्रदेश के हाथरस में चार पहले हुए सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता का आधी रात संस्कार कराने का मामला फिर सुर्खियों में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। कहा, भाजपा सरकार उनसे अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। चार साल से वह कैमरे और बंदूक का पहरे में हैं। घटना के वक्त किए गए वादे पूरे नहीं किए गए। 

राहुल गांधी ने साझा किए मुलाकात की जरूरी बातें 

  • राहुल गांधी ने X पर लिखा-हाथरस जाकर 4 साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मिला। पीड़ित परिवार ने दिल को झकझोर देने वाली बातें बताई है। 
  • पीड़ित परिवार से क्रिमिनल्स जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वह अकेले कहीं आ-जा नहीं सकते। हर समय बंदूक और कैमरों का पहरा रहता है। आज भी वह लोग डर के साए में जी रहे हैं। 
  • भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवार से जो वादे किए, आज तक पूरे नहीं हुए। न सरकारी नौकरी मिली और न ही उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। 
  • पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बजाय, सरकार उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है और आरोपी खुलेआम घूमते हैं। 
  • राहुल गांधी ने लिखा-हाथरस के इस परिवार की हताशा और निराशा दलितों पर हो अत्याचार की सच्चाई को दर्शाता है। 
  • राहुल गांधी ने कहा, हम पीड़ित परिवार को यूं ही इनके हाल पर नहीं छोड़ सकते। इन्हें न्याय दिलाने के लिए हम पूरी ताक़त से लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी हाथरस पहुंचे, दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने उठाए सवाल

पीड़ित परिवार बोला-स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे 
दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने मीडिया को बताया, अब तक हमें न्याय नहीं मिला। एससी-एसटी एक्ट के तहत मुआवजा नहीं मिला। नौकरी और मकान का वादा भी पूरा नहीं हुआ। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। राहुल गांधी को परेशानी बताई है। उन्होंने आश्वासन दिया है। कहा, जल्द ही बच्चों को स्कूल भेजने की व्यवस्था करेंगे।