UP Heritage tourism policy : उत्तर प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने योगी सरकार ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जल्द ही हेरिटेज पर्यटन नीति बनाकर यूपी के पुराने किले और हवेलियों को शानदार होटल के तौर पर डेवलप किया जाएगा। यह डेलवपमेंट पीपीपी मॉडल में होगा। निवेशकों को जरूरी सहूलियतें और छूट भी दी जाएगी। 

लखनऊ में शनिवार को हुए हेरिटेज कॉन्क्लेव (Heritage Conclave) में पर्यटन विभाग (Tourism Department) के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने प्रस्तावित नीति की जानकारी दी। साथ ही निवेशकों से सुझाव मांगे। साथ ही कहा, पर्यटन विकास में हेरिटेज (Heritage) की बहुआयामी भूमिका है। 

पर्यटकों काे मिलेंगी जरूरी सुविधाएं
प्रमुख सचिव मेश्राम ने निवेशकों को योगी सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए कहा, राजघरानों की धरोहरों को हम पीपीपी मॉडल से विकसित करना चाहते हैं। पर्यटकों के लिए सड़क और वायु मार्ग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

हेलीकॉप्टर सेवा का होगा विस्तार 
प्रमुख सचिव मेश्राम ने बुंदेलखंड के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। कहा, लखनऊ से दुधवा (Lucknow to Dudhwa) के लिए हेलीकॉप्टर (Helicopter) सेवा शुरू हुई है। जल्द ही इसका विस्तार भी किया जाएगा। यूपी में बड़ी संख्या में किले, राजमहल (Palaces) और कोठियां (mansions) हैं। इन्हें पर्यटन के हिसाब से विकसित करेंगे। 

यह भी पढ़ें: वारणसी रेल मंडल की 28 ट्रेनें निरस्त, दिल्ली-प्रयागराज रूट की कुछ गाड़ियों का रूट बदला

योगी सरकार के नीति को सराहना 
पर्यटन विभाग (Tourism Department) की विशेष सचिव ईशा प्रिया ने प्रजेंटेशन दिया। निवेशकों को मिलने वाली रियायतों और सुविधाओं से अवगत कराया। कहा, लखनऊ में छतर मंजिल, कोठी रोशनउद्दौला और चुनार के किले को विकसित किया जा रहा है। अन्य प्रस्तावों पर भी विचार किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ला रही सख्त कानून, UP में आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेंगी यह सुविधाएं

52 राज घरानों के प्रतिनिधि हुए शामिल 
कॉन्क्लेव में कई निवेशकों, 52 राज घरानों के प्रतिनिधि, होटल मालिक, इन्वेस्टर, रियल स्टेट कारोबारियों ने भी विचार रखे। नीमराना होटल्स (Neemrana Hotel) के ऋषि पुरी और MRS ग्रुप जैसलमेर के मानवेंद्र सिंह शेखावत ने भी प्रेजेंटेशन दिया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया।