Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 4 माह से लापता कारोबारी की पत्नी का शव डीएम बंगले के पास गड्ढे में दफन मिला है। पुलिस ने हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। महिला उसके जिम में ट्रेनिंग के लिए आती थी। लेकिन किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने 24 जून को महिला की हत्या कर यहां दफना दिया। 
 
कानपुर पुलिस ने बताया के मुताबिक, कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या जिम ट्रेनर विमल सोनी ने 4 माह पहले की थी। उसे गड्ढे में दफनाकर लाखों रुपए के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही थी। 

ऐसे पकड़ में आया आरोपी 

  • एकता गुप्ता को आखिरी बार जिम से बाहर आते हुए देखा गया था। पुलिस को जिम ट्रेनर विमल कुमार पर शक था। घटना के बाद से वह भी फरार था। उसका मोबाइल भी स्विचऑफ था। पुलिस ने पंजाब, आगरा और पुणे में दबिश दी, लेकिन विमल नहीं मिला। 
  • पुलिस को शक था कि जिम ट्रेनर महिला को कहीं भाग ले गया है, लेकिन 25 जून को सिविल लाइन्स से बरामद कार में जब रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवेल और सिम-ट्रे मिले तो हत्या की आशंका हुई। पुलिस आरोपी की तलाश में 4 महीने तक विभिन्न ठिकानों पर दबिश देती रही, लेकिन पता नहीं चला। शनिवार को उसकी लोकेशन माल रोड पर मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। 
  • थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि महिला की हत्या कर शव गंगा में फेंक दिया है। पुलिस ने नाव की मदद से गंगा में बॉडी तलाशी, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने फिर उससे सख्ती पूर्वक पूछताछ की। तब आरोपी ने बताया कि महिला का शव डीएम आवास के पास दफनाया है।

आरोपी के जिम में ट्रेनिंग करती थी महिला 
कानपुर ईस्ट के डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि घटना 24 जून की है। पीड़िता आरोपी के जिम में ट्रेनिंग के लिए जाती थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई। इसेक बाद आरोपी ने महिला की हत्या कर यहां दफना दिया था। आरोपी ने शुरुआत में गुमराह करने की कोशिश किया, लेकिन हमने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। 

आरोपी गिरफ्तार 
पुलिस ने प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया, 4 महीने पूर्व हुई हत्या के मामले में शव बरामद किया है। इस मामले में रायपुरवा क्षेत्र में रहने वाले विमल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शव की पहचान मृतिका के परिजनों ने कर ली है। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।