Kanpur Road Accident: कानपुर में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। आनंदेश्वर मंदिर के बाहर फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग महिला और पुरुष को कार ने कुचल दिया। दंपती की चीख सुनकर लोगों ने कार चालक को दौड़ाया तो कार लेकर चालक भाग गया। हादसे में साधु दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

जानें कैसे हुआ हादसा 
पुलिस के मुताबिक, सजेती निवासी बुजुर्ग साधु निर्भय उर्फ सीताराम और उनकी पत्नी परमट मंदिर के सामने बैठते हैं। मंदिर के बाहर मिलने वाली भिक्षा से दोनों जीवन यापन करते थे। मंदिर परिसर में ही रहते थे। शनिवार सुबह 5 बजे लग्जरी कार से एक दंपती श्री आनंदेश्वर मंदिर परमट ग्वालटोली की मंगला आरती में शामिल होने आए। मंदिर से दर्शन करके निकले और कार बैक करते समय बुजुर्ग साधु दंपती चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में SUV ने 5 को रौंदा: एक किमी तक जो भी सामने आया, रौंदती गई कार, भीड़ ने किया हमला

श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश
दंपती की चीख सुनकर लोगों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक कार को दौड़ाकर भाग गए। इस घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। श्रद्धालुओं ने कार चालक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने मरने वाले दोनों व्यक्तियों के आसपास बैठे लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। 

सीसीटीवी कैमरों में आरोपी को तलाश रही पुलिस 
पुलिस का कहना है कि परमट मंदिर के गेट और चौकी के ठीक सामने यह घटना हुई है।  कार नंबर के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।