Sadak Hadsa: लखीमपुर में तेज रफ्तार एक्सयूवी कार की टक्कर होने से 3 लोगों की मौके की पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल हो गए। टक्कर लगने से एक्सयूवी कार बुरी तरह से ध्वस्त हो गई। कार में सवार सभी लोग अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। 

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक ईंट से भरी ट्राली में एक एक्सयूवी कार ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं कार में पीछे से आ रही एक और वैगन आर कार ने टक्कर मार दी। जिसमें एक्सयूवी सवार 3 लोगों की मौत हो गई। वैगन आर कार टक्कर मारने के बाद खाईं में घुस गई। जबकि इस कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं।

पिथौरागढ़ निवासी हैं कार सवार
यह घटना रविवार सुबह लगभग 6 बजे की है। जहां खुटार-गोला नेशनल हाइवे पर गांव नौआखेड़ा के पास यह हादसा हुआ। जिसमें घायलों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। मृतकों का पुलिस पंचनामा कर रही है। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कार सवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं।

तीन लोगों की हुई मौत
घटना की सूचना पाकर मौके पर तुरंत ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। संसारपुर पुलिस चौकी प्रभारी मोहित पुण्डीर मौके पर पहुंचकर कार सवार पांचों लोगों को सीएचसी गोला पहुंचाया, जिसमें डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ईंट से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

वैगन आर खाई में गिरी
एक्सयूवी कार में दूसरी एक कार वैगन आर जो टक्कर मारकर खाई में गिर गई। उस कार में सवार लोग दुधवा नेशनल पार्क घूमने जा रहे थे। जिसमें सवार दिलीप सिंह नाम के युवक को चोट आई है। जिनका इलाज जारी है। बाकी कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

इनकी हुई मौत 
एक्सयूवी कार सवार उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। जिसमें जचल सिहं (30), कुन्दन सिहं (35) और प्रतीक शर्मा (30) की मौत हो गई हैं। वहीं इस घटना में नरेन्द्र सिंह (31) पुत्र मोहन सिंह और अनिकेत (30) पुत्र दीपक सिंह घायल हुए हैं।