Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ भाजपा के सिटिंग सांसद चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने राजेंद्र एस बिंद की जगह यहां भदोही के सांसद रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था।  लिहाजा, सबक सिखाने के लिए सपा में आ गए। 

कौन हैं रमेश बिंद 
मिर्जापुर से सपा प्रत्याशी बनाए गए भाजपा सांसद रमेश बिंद मिर्जापुर के रहने वाले हैं। मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं। 2019 में भाजपा ज्वाइन कर ली। भदोही लोकसभा सीट से बसपा के रंगनाथ मिश्र को चुनाव हराकर पहली बार सांसद निर्वाचित हुए, लेकिन भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर डॉ विनोद बिंद को उम्मीदवार बनाया है। विनोद निषाद पार्टी से मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा से विधायक हैं। 

रॉबर्ट्सगंज से पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार
सपा ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को उम्मीदवार बनाया है। 2014 में वह भाजपा के टिकट पर पिली बार निर्वाचित हुए थे। 15 दिन पहले ही उन्होंने समाजवादी पाटी का दामन थामा है। छोटेलाल को टिकट देकर पार्टी ने रॉबर्ट्सगंज के साथ दुद्धी उपचुनाव के समीकरण साधन का प्रयास भी किया है। 

पूर्वांचल में 1 जून को वोटिंग 
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में 1 जून को आखिरी चरण में मतदान है। इस इलाके में बिंद, निषाद, राजभर और कुर्मी विरादरी का अच्छा खासा दबदबा है। यही कारण है कि सभी राजनीतिक दलों का फोकस इन जातियों के इर्द-गिर्द ज्यादा है। भाजपा ने संगीता बलवंत को राज्यसभा भेजकर बिंद समाज को साधने की कोशिश की है। वह गाजीपुर से दो बार सांसद भी रही हैं। रमेश बिंद के आने से सपा को कुछ फायदा हो सकता है। बशर्ते पार्टी की बगावत थाम लें।