CM Yogi Aditynath Mahoba Rally Update: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में चुनावी सभा को संबोधित किया। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए CM योगी ने कहा, भारत में 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं, इतनी तो पाकिस्तान की आबादी नहीं है। बताया कि पाकिस्तान की आबादी 23 से 24 करोड़ है, उससे ज्यादा लोग तो हमारे यहां गरीबी से बाहर निकले हैं। 

वीडियो देखें...

महोबा में सीएम योगी बोले-

  • सीएम योगी ने बताया कि पाकिस्तान में 1 किलो आटे के लिए मारपीट होती है। कुछ लोग पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझा क्यों बने हो। पाकिस्तान जाओ और कटोरा लेकर भीख मांगो। हमारा देश तो बहुत बड़ा है, पाकिस्तान की तो उतनी भी आबादी नहीं है, जितनी उत्तर प्रदेश की है। 
  • हमीरपुर लोकसभा के महोबा में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा, आल्हा-ऊदल की नगरी का उत्साह बता रहा है कि बीजेपी-एनडीए की सरकार लगातार तीसरी बार बनने जा रही है।
  • सीएम योगी ने बुंदेलखण्ड को नोएडा की तर्ज पर विकसित करने का वादा किया। कहा, हमने इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। अब लोगों को बुंदेलखंड से पलायन नहीं करना पड़ेगा। 
  • सीएम योगी ने बताया कि 2017 के पहले यहां सिर्फ माफिया थे, जो यहां सिर्फ लूट खसोट करते थे। बेटी और व्यापारियों की सुरक्षा खतरे में थी। 

लखनऊ में सीएम योगी बोले-

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली से पूर्व लखनऊ में ANI से चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा, मल्लिकार्जुन खरगे को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए। यूपी में वैसे भी कांग्रेस साफ है। सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस हो या सपा दोनों ने हमेशा बंटवारे की राजनीति की है। कांग्रेस ने पहले देश को बांटा, फिर जाति और मजहब के आधार पर और क्षेत्र व भाषा के आधार पर लोगों को बांट रही है। 
  • सीएम योगी ने कहा, विपक्षी दल गुमराह करने की राजनीति करते हैं। 2012 में मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव ने कहा था कि यहां जो भी दलित महापुरुषों के स्मारक बने हैं, उन्हें तोड़कर कोई दूसरी चीज बनाएंगे। लगता है INDI गठबंधन भी बंटवारे वाले कांग्रेस के सिद्धांत का अनुसरण कर रहा है। 
  • सीएम योगी ने कहा, INDI गठबंधन राम विरोधी है। यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण का विरोधी भी है।  संविधान में जितना संशोधन कांग्रेस ने किया, उतना किसी ने नहीं किया। कांग्रेस और सपा नेता आज भी षड्यंत्र करते हैं, जो देश और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हो सकती है।