UP Accident News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। तेज रफतार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में गया के बिजनेसमैन और टीचर बेटों समेत 3 की मौत हो गई। छोटे बेटे की शादी होनी थी। जिसकी खरीदारी कर वह गाजियाबाद से गया जा रहे थे।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर काकोरी थाना के टोल प्लाजा के पास यह हादसा रविवार सुबह 6 बजे हुआ है। स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस को उसमें 8 लाख कैश, 5-6 लाख के गहने और शादी के कपड़े सहित अन्य सामान मिला है।
18 नवंबर को आनी थी तिलक
पुलिस ने मृतकों की पहचान बिहार के गया निवासी सौरभ (30), सौरभ के पिता संजय कुमार (55) और भाई गौरव (33) के रूप में की है। संजय गाजियाबाद में बिजनेस करते थे। बेटे सौरभ की 8 फरवरी को शादी थी। 18 नवंबर को तिलक आना था। इसकी खरीदारी के लिए संजय ने अपने बेटों को गाजियाबाद बुलाया था।
यह भी पढ़ें: नोएडा में भीषण हादसा: एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 5 की मौत
गाजियाबाद से गया जा रहे थे संजय
पुलिस ने बताया कि सामान खरीदने के बाद संजय दोनों बेटों के साथ गया जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया। स्कॉर्पियो की स्पीड बहुत ज्यादा थी। सुबह हल्का कोहरा भी था। जिस कारण ड्राइवर संभाल नहीं पाया और स्कॉर्पियो कंटेनर में भिड़ गई। टक्कर के बाद गाड़ी में भरा सामान सड़क पर बिखर गया।