Lucknow Airport: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार (3 दिसंबर) को एयरपोर्ट पर कोरियर के डिब्बे में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। डिब्बे में नवजात देखकर कार्गो कर्मचारी दंग रह गए। फौरन सूचना CISF और पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि लखनऊ से कोरियर मुंबई के एड्रेस पर भेजा जा रहा था। इंडिगो की फ्लाइट 6E 2238 से कोरिअर की बुकिंग थी। पुलिस कोरियर बुक कराने वाले एजेंट से पूछताछ कर रही है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ एयरपोर्ट में कार्गो स्टाफ रोज की तरह मंगलवार को सुबह कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग कर रहा था। इसी दौरान एक प्राइवेट कंपनी का कोरियर एजेंट शिव बरन यादव कार्गो के जरिए सामान बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ अंकित कुमार ने जब उसके बुक कराए गए सामान की स्कैनिंग की तो प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर नवजात का शव डिटेक्ट हुआ।
पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
कार्गो कर्मचारियों ने पैकेट खोला तो उसमें 1 महीने के बच्चे की डेडबॉडी मिली। इसे देखकर लोग हैरान रह गए। डिब्बे में नवजात को शव मिलने के बाद कर्मचारियों ने सूचना CISF और पुलिस को दी। पुलिस ने कोरियर कराने आए एजेंट शिव बरन यादव को पकड़कर CISF हवाले कर दिया गया। CISF ने पूछताछ की लेकिन एजेंट नवजात के शव के बारे में कुछ भी नहीं बता पाया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़ें: Google ने फिर दिखा धोखा: बरेली में शॉर्टकट दिखाकर कच्चे रास्ते पर ले गया मैप, नहर में पलटी कार
एजेंट नहीं दिखा पाया कागज
एयरपोर्ट चौकी प्रभारी के मुताबिक, कोरियर कराने आए युवक से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में किसी व्यक्ति द्वारा नवजात के शव को परीक्षण कराने के लिए मुंबई भेजने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसके संबंध में फ्लाइट से बॉडी ले जाने से जुड़े कोई कागजात कोरियर एजेंट नहीं दिखा पाया। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।