UP Hindi patrakarita samman: उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने हरिभूमि के फीचर संपादक नरेंद्र निर्मल सहित UP के 9 साहित्यकारों को हिंदी पत्रकारिता के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया है। नरेंद्र निर्मल बाल साहित्य पत्रकारिता (Bal Sahitya Samman) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लल्ली प्रसाद पांडेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान से नवाजे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने बाल साहित्य संवर्धन योजना के तहत राज्य के नौ साहित्यकारों को बाल साहित्य सम्मान 2023 देने की घोषणा की है। संस्थान की डायरेक्टर डॉ. अमिता दुबे ने बताया कि प्रत्येक साहित्यकार को 51 हजार की धनराशि, अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इनके सम्मान का निर्णय गुरुवार, 9 जनवरी को समिति की बैठक में लिया गया है।
UP के इन साहित्यकारों को भी मिलेंगे सम्मान
- लखनऊ की डॉ. करुणा पांडेय को सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान
- सहारनपुर के डॉ. आरपी सारस्वत को सोहनलाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान
- शाहजहांपुर के डॉ. मोहम्मद अरशद खान को अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान
- अलीगढ़ के दिलीप शर्मा को शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान
- गौतमबुद्ध नगर के बलराम अग्रवाल को डॉ. रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान
- मथुरा के देवी प्रसाद गौड़ को कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान
- लखनऊ के डॉ. दीपक कोहली को जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान
- प्रतापगढ़ के अनिल कुमार ‘निलय’को उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े महाकुंभ मेले में कब होंगे शाही स्नान, नोट करें तारीख
नरेंद्र निर्मल 4 दशक से सक्रिय
नरेंद्र निर्मल पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र प्रतिष्ठित नाम है। पिछले 4 दशक से वह विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के फीचर विभाग में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रहे। पिछले 18 साल से हरिभूमि में फीचर संपादक पद पर कार्यरत हैं।