UP News: लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित क्रिश्चियन कब्रिस्तान के पास टिन शेड में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। जिसमें आग की चपेट में आने से एक युवक जिंदा जल गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक टिन शेड में आग लगने से उसमें सो रहा एक युवक जिंदा जल गया। इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अफरा-तफरी, चीखपुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आग दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस घटना की जानकारी जुटाने में लगी है।

दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
यह घटना करीब सुबह 5 बजे की है। इसकी जानकारी सबसे पहले राहगीरों को लगी। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। मच्छर भगाने वाले कॉइल से आग लगने की संभावना जताई है।

आग बुझने के बाद अंदर मिला शव
एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत ने मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे माल एवेन्यू स्थित आवास विकास कॉलोनी के पास टिन शेड की बनी झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। आग बुझने के बाद जब दमकल कर्मी अंदर गए तो बिस्तर पर एक युवक का शव पड़ा मिला। 

मच्छर कॉइल से आग लगने की आशंका
युवक की पहचान अनिल चरण (48) केरूप में हुई। अनिल के भाई सुनील ने बताया कि उसकी शादी ना होने के कारण वह अकेले रहने लगा। मच्छर परेशान करते थे इसलिए मच्छर भगाने वाला कॉइल हमेशा लगाकर सोता था। शायद उसी से आग लगी होगी। जिसके कारण यह हादसा हुआ।