Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार (10 जनवरी) को बड़ी घटना हो गई। दबंगों से परेशान पति-पत्नी ने तीन बच्चों के साथ UP विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश की।  दंपती ने बच्चों पर पेट्रोल डाला। आग लगाने ही वाले थे कि सुरक्षा कर्मियों ने परिवार को रोका और जान बचाई। दंपती ने गांव के दबंगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। हजरतगंज पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार को भेज दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

जानिए पूरा मामला 
निगोहां क्षेत्र निवासी राजकमल रावत (34) अपनी पत्नी नीतू कुमारी (27), तीन बच्चे जिया (6), रुद्रांश (3) और जियांशी (8 माह) के साथ विधानसभा के बाहर पहुंचा। राजकुमार ने दबंगों से परेशान होने का आरोप लगाते हुए सुसाइड करने की कोशिश की। राजकुमार ने बच्चों पर पेट्रोल डाला। तभी पुलिसकर्मी ने देखा और दौड़कर पहुंचा। पुलिस ने पेट्रोल की बोतल छुड़ाई और परिवार की जान बचाई। पुलिस पूरे परिवार को हजरतगंज थाने ले गई।

'हमको मर जाने दो साहब'
पुलिस पूछताछ में दंपती ने गांव के दबंगों शहंशाह, इशरत अली और समीर अली पर परेशान करने का आरोप लगाया है। राजकमल ने कहा कि तीनों ने उसे झूठे आरोपों में फंसाकर 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इसके चलते चार महीने जेल में रहा। जेल से रिहा होने के बाद भी परिवार को परेशान किया जा रहा है। राजकुमार ने पुलिस वालों से कहा कि हमको मर जाने दो साहब। हम बहुत दुखी हैं। हजरतगंज पुलिस ने परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर भेज दिया। निगोहां पुलिस से भी मामले को लेकर बातचीत की गई है। 

4 माह पहले हुई थी ऐसी ही घटना 
बता दें कि अक्टूबर 2024 में भी ऐसी ही घटना हुई थी। पीलीभीत के एक परिवार के 5 लोगों ने विधानसभा के बाहर सुसाइड की कोशिश की थी। विधानसभा के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी को बचाया था। पिता ने कहा था कि उनके बेटे की हत्या कर फंदे से लटका दिया था। मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की थी। निराश होकर परिवार के साथ आत्मदाह करने का कदम उठाया।