Jhansi News: उत्तरप्रदेश के झांसी में बड़ी घटना हो गई। झांसी के सबसे बड़े बाजार सीपरी में बुधवार को भीषण आग लग गई। 4 मंजिला कोहली स्टोर से भड़की आग ने 7 दुकानों को चपेट में ले लिया। आग से अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार और ग्राहक भागने लगे। सूचना पर दमकल की 20 गाड़ियों और सेना के जवानों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। 

इनकी दुकानें जलकर खाक 
पुलिस ने बताया- रस विहार तिराहा के पास कोहली स्टोर है। चारों मंजिल पर कपड़े के शोरूम हैं। दोपहर 1.30 बजे आग लगी। दुकान में कपड़े रखे होने की वजह से आग बहुत तेजी से फैली। आग में पप्पू कोहली के शोरूम के अलावा प्रदीप अग्रवाल की किराना दुकान, ध्रुव अग्रवाल की बेकरी, परमजीत की कपड़ा दुकान, अमनदीप समेत 7 दुकानें जलकर राख हो गईं। हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

आठ माह पहले भीषण आग से चार की हुई थी मौत 
बता दें कि आठ महीने पहले सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रामाबुक डिपो चौराहे से चंद कदम दूर सबसे व्यस्त बाजार में स्थित इलेक्ट्रानिक शोरूम बीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस व स्पोर्ट की दुकान में भीषण आग लगी थी। झांसी, ललितपुर, दतिया, जालौन समेत आस-पास इलाके से 50 से 60 फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया था। अग्निकांड में महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी।