Banke Bihari Temple Dress code: उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में अमर्यादित पोशाक नहीं चलेगी। मंदिर प्रबंधन ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है। कटे फटे जींस और शार्ट कपड़ों में वह बांके बिहारी के दर्शन नहीं कर पाएंगे। इस ड्रेस में उन्हें मंदिर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। मंदिर में इसके लिए बाकायदा बैनर टांगे गए हैं।

चमड़े की बेल्ट भी प्रतिबंधित 
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर में मर्यादित और उचित कपड़े पहनकर ही आएं। मंदिर परिसर में विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाए गए हैं। इनमें लिखा गया है कि यह एक धार्मिक स्थल है, न कि पर्यटन स्थल। इसके अलावा, मंदिर प्रबंधन ने चमड़े की बेल्ट और छोटे कपड़े पहनकर न आने की अपील भी की है।

मंदिर परिसर में लगाए गए बैनर
मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर में मर्यादित और उचित कपड़े पहनकर ही आएं। मंदिर परिसर में विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाए गए हैं। इनमें लिखा गया है कि यह एक धार्मिक स्थल है, न कि पर्यटन स्थल। इसके अलावा, मंदिर प्रबंधन ने चमड़े की बेल्ट और छोटे कपड़े पहनकर न आने की अपील भी की है।

ब्रज क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी अपील 
श्रद्धालुओं से यह अपील मथुरा-वृंदावन के राधा दामोदर और राधा रानी सहित अन्य मंदिरों में भी की गई है। वहां भी श्रद्धालुओं से मर्यादित कपड़े पहनने का आग्रह किया गया था। लेकिन इस अपील का असर बहुत असर नहीं हुआ। अधिकतर श्रद्धालु अब अपनी पसंद के कपड़े पहनकर ही मंदिर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास बोले-रामलला की तरह कान्हां भी अपने जन्मस्थान पर विराजेंगे

पर्यटन नहीं धार्मिक उद्देश्य से आते हैं श्रद्धालु
मंदिर प्रबंधन का मानना है कि इस अपील से न केवल मंदिर की मर्यादा बनाए रखने में मदद मिलेगी, बल्कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। मंदिर के प्रबंधक मुनिश कुमार ने कहा, श्रद्धालु धार्मिक उद्देश्य से मंदिर आते हैं, न कि वह यहां पर्यटक के रूप में आते हैं। इसलिए, मर्यादा का पालन करते हुए उचित कपड़े पहनकर आना चाहिए।