UP Congress protest in Lucknow: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट-2024 और यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन कर प्रभावित छात्रों को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

वीडियो देखें...

प्रदर्शनकारी दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब यूपी विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई। कई नेता भी पुलिस से धक्का-मुक्की करते नजर आए। इस दौरान पीसीसी चीफ अजय राय समेत कुछ कांग्रेस ने नेता बैरिकेडिंग लांघकर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, कांग्रेस युवाओं की उम्मीद है। छात्रों व युवाओं को न्याय दिलाने हमारी पार्टी हर संभव लड़ाई लड़ेगी। परीक्षार्थियों से मिलकर उन्होंने कहा, युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे। सड़क से सदन तक लड़ाई को लड़ेंगे।

पीसीसी चीफ अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने पेपर लीक के चलते UGC NET का पेपर रद्द कर दिया है। गड़बड़ी के तमाम सबूत हैं, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय बार बार सफाई देते हैं।