Prayagraj Student Protest: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट सोमवार को प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग का घेराव कर दिया। हाथों में तख्तियां लेकर यूपी के सभी जिलों से पहुंचे युवाओं ने 97000 शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किए जाने की मांग की है। योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि यूपी में शिक्षकों के 1.28 लाख पद खाली हैं। 

छात्रों का आक्रोश देख चयन आयोग के उप सचिव शिवजी मालवीय और नवल किशोर कैंडिडेट्स के बीच पहुंचे। उन्होंने आश्वास्त किया है कि 15 दिन के अंदर भर्ती कैलेंडर जारी करने का प्रयास किया जाएगा। 

97000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जरूरी 
प्रमोद मौर्या ने बताया, वह संत कबीर नगर से आए हैं। पिछले पांच साल से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहा हूं। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में राज्य सरकार ने एफीडेविड देकर कोर्ट को बताया है कि यह भर्ती पूरी होने के बाद भी यूपी में 51,112 पद खाली हैं। जिन्हें आगे भरा जाएगा। इसके अलावा हर साल 12 से 15 हजार शिक्षक रिटायर होते हैं। उत्तर प्रदेश में 5-6 साल से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई। इस तरह यूपी में 97000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती किए जाने की जरूरत है। 

नौकरी के इंतजार में 10 लाख कैंडिडेट्स 
अन्य प्रदर्शनकारियों ने भी बताया कि यूपी में 6 साल से शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। 10 लाख से अधिक युवा नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। सरकार जल्द से जल्द नोटिफिकेशन निकाले। छात्रों ने चेतावनी दी है कि सरकार जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं करती, प्रदर्शन जारी रखेंगे। 

कहा, शिक्षकों के 1.40 लाख पद खाली
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा, सरकार के आंकड़े ही बता रहे हैं कि यूपी की स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ गई है। केंद्र सरकार के अनुसार, यहां शिक्षकों के 1.40 लाख पद खाली हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार भर्ती नहीं निकाल रही। सरकार भर्ती नोटिफिकेशन जारी नहीं करती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आज 10 हजार लोग जुटे हैं। जल्द ही 10 लाख युवा आयोग का घेराव करेंगे।