UP Teachers Candidates Protest: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय गुरुवार को पदभार संभालने वाली थीं, उससे पहले ही हजारों अभ्यर्थी आयोग भवन का घेराव कर लिया। प्रदर्शनकारी गेट के बाहर बैठकर नारेबाजी करने लगे। चयन आयोग कार्यालय के बाहर प्रयागराज में करीब 5 हजार डीएलएड अभ्यर्थी जुटे हुए हैं।

वीडियो देखें...

तख्तियां लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थी 
अभ्यर्थियों की भीड़ और उनके आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने धरना स्थल पर भारी बल तैनात कर दिया है। अभ्यर्थी हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे हैं। वह सरकार से नौकरी की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी हमें दावे नहीं, नौकरी चाहिए...। आज प्रयागराज की धरती से फिर हमने ललकारा है...। अनुपात हटाओ शिक्षामंत्री यह अधिकार हमारा है...जैसे नारे लगा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में केशव मौर्य के आवास का घेराव: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने सड़क पर घसीटा

लखनऊ में मंत्रियों के आवास का घेराव 
दरसअल, यूपी के बेरोजगार युवा पिछले कुछ दिन से आंदोलित हैं। लखनऊ में वह क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के आवास घेराव किया। 69000 हजार टीचर भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास के बाहर धरना दिया। वह कोर्ट के आदेश के मुताबिक, पुन: भर्ती किए जाने की मांग कर रहे हैं। 

ह भी पढ़ें: मंत्री और मीडियाकर्मी में हॉट-टॉक: जौनपुर में विकास के सवाल पर भड़के गिरीश यादव, बोले-दो मिनट में ठीक कर दूंगा