Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि जब वे भारत जोड़ो यात्रा को लेकर वाराणसी में थे तो लोगों को सड़कों पर नशे में लेटे हुए देखा। राहुल गांधी बिहार के बाद यूपी में यात्रा निकाल रहे हैं। वे चंदौली, वाराणसी, अमेठी होते हुए मंगलवार को रायबरेली में थे। राहुल गांधी के बयान पर सियासी बवाल मच गया है। भाजपा ने उनकी बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

उत्तर प्रदेश का भविष्य रात को शराब पीकर नाच रहा
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली के राता चौक पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का भविष्य रात को शराब पीकर नाच रहा है। मैं वाराणसी गया था और मैंने देखा कि लोग सड़कों पर नशे में धुत्त पड़े थे। उत्तर प्रदेश के युवा रात में शराब पीने के बाद नाच रहे हैं। दूसरी ओर, राम मंदिर है जहां केवल पीएम मोदी जैसे लोग ही जाते हैं। अंबानी और अडानी दिखेंगे। आप वहां हमारे सभी अरबपतियों को देखेंगे, लेकिन पिछड़े वर्ग या दलित समुदाय से एक भी व्यक्ति नहीं देखेंगे। उन्होंने कहा कि आपका स्थान सड़कों तक ही सीमित है। 

राहुल गांधी ने कहा कि युवा मुझसे मिलते हैं और कहते हैं कि हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई। पेपर लीक हो गया। एक के बाद एक पेपर लीक हो रहा है। जो भी पेपर होता है वह लीक हो जाता है।

राम मंदिर में केवल अमीर पहुंचे
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा केवल अडानी, अंबानी, अमिताभ बच्चन और अन्य जैसे अमीर और प्रसिद्ध लोगों को वहां देखा गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान जानबूझकर नहीं जाने दिया गया, क्योंकि वह आदिवासी हैं। उन्होंने दावा किया कि राम मंदिर समारोह में कोई दलित, पिछड़ा या आदिवासी या सामान्य जाति के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों में से कोई भी नहीं था।

राज्य मंत्री ने कहा- देश से माफी मांगे राहुल गांधी
राहुल गांधी के बयान को विवादित बताते हुए राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता को ऐसे बयानों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सुनना दुखद है। केंद्र द्वारा भारतीय संस्कृति को दुनिया भर में ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी संस्कृति सार्वजनिक रूप से शराब पीने की अनुमति नहीं देती है। मैं कह सकता हूं कि मेरे परिवार में कोई भी सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन नहीं करता है, लेकिन क्या राहुल गांधी कह सकते हैं यह? उन्हें ऐसी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

स्मृति ईरानी बोलीं- राहुल गांधी बेशर्म हैं
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल को काशी के लोगों और उत्तर प्रदेश के युवाओं का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। इन दिनों पूरी दुनिया अपने कुशल और प्रतिभाशाली युवाओं के लिए यूपी की ओर देख रही है। राहुल गांधी से माफी की उम्मीद नहीं है, क्योंकि वह एक बेशर्म व्यक्ति हैं।