CM Yogi Ayodhya Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या पहुंचे हैं। सीएम योगी 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। अयोध्या पहुंचते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही सीएम योगी ने राम मंदिर में भी रामलला की आरती की।
सीएम योगी ने की रामलला की आरती
सीएम योगी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने से पहले राम मंदिर के 'गर्भगृह' में पूजा की। रामलला की आरती करके सीएम योगी ने आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ और संतों के साथ बैठक भी की।
125 कलशों से कराया जाएगा रामलला की प्रतिमा को स्नान
राम मंदिर अभिषेक समारोह की शुरुआत 16 जनवरी 2024 से होगी। कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन के साथ होंगी। वहीं 21 जनवरी को रामलला को 125 कलशों से स्नान कराया जाएगा। अंत में उन्हें समाधि दी जाएगी। 22 जनवरी को रामलला की नई प्रतिमा का अभिषेक होगा। जिसे पीएम मोदी द्वारा संपन्न किया जाएगा।
सौर ऊर्जा से जगमगाएगी अयोध्या
रामनगरी अयोध्या जल्द ही एक और विश्व कीर्तिमान बनाने जा रही है। अयोध्या में सौर ऊर्जा से राम मंदिर समेत पूरे शहर को जगमगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को सोलर सिटी के तौर पर तैयार कर रही है।