Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Program: उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 'राष्ट्रीय उत्सव' के तौर पर मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 22 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में शराब की बिक्री भी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ये आदेश जारी किए हैं।
सरकारी भवनों को भी सजाया जाएग
मुख्यमंत्री ने आदेश में कहा कि अयोध्या में आने वाले मेहमानों का अतिथि सत्कार होगा। इसके साथ ही 22 जनवरी को सभी सरकारी भवनों को भी सजाया जाएग और कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी भी होंगी। अयोध्या में स्वच्छ्ता के लिए 'कुंभ मॉडल' लागू करें।
टूरिस्ट गाइड होंगे तैनात; 14 जनवरी से स्वच्छ्ता अभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री 14 जनवरी 2023 को अयोध्या में स्वच्छ्ता अभियान की शुरुआत करेंगे। आज अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां परखीं और कहा सफाई व सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि वीवीआईपी के विश्राम स्थल पहले से ही तय होना चाहिए। अयोध्याधाम आने वाले श्रद्धालुओं को दिव्य और भव्य अयोध्या से परिचय कराने वाले टूरिस्ट गाइड तैनात करने को भी कहा है।
मेहमानों को ठहरने के इंतजाम में जुटा प्रशासन
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में देश दुनिया के तमाम मेहमान अयोध्या आएंगे। जिसको देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन जिले के सभी होटलों में मेहमानों को ठहरने के इंतजाम में जुटा है। दूसरी तरफ अयोध्या से सटे लखनऊ के होटल संचालक भी मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयारी में लगे हैं।