Saharanpur road accident: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीषण हादसा हो गया। मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने जा रहे दोस्तों का सहारनपुर-दिल्ली हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया। मंगलवार (4 फरवरी) देर रात 100 की रफ्तार में दौड़ रही कार खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। शव कार की सीट में चिपक गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। कार को काटकर शवों को निकाला। हाईवे पर 2 किमी का जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से कार और ट्रक को हटावाया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ। हादसा नानौता के जधेड़ी फाटक पास हुआ।
दिल्ली से मां शाकंभरी के दर्शन करने जा रहे थे
दिल्ली के शाहदरा निवासी आकाश वर्मा (22), अंश उर्फ डिंपी (20) और हर्ष पंडित कार से मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने जसमोर गांव जा रहे थे। सहारनपुर-दिल्ली हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर कार के पुर्जे बिखर गए। हादसे के बाद रोड पर लोगों की भीड़ लग गई। हाईवे पर 2 किमी लंबा जाम लग गया।
इसे भी पढ़ें: UP ट्रेन हादसा: फतेहपुर में रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, दोनों लोको पायलट गंभीर
कार को काटकर निकाले शव
सूचना पर पहुंची पुलिस। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार और ट्रक को हटावाया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि कार की स्पीड तेज थी। जब तक ड्राइवर कार को कंट्रोल करता, तब कार ट्रक में घुस गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।