Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास मिले मंदिर में रविवार सुबह पूजा अर्चना की गई। 46 साल से बंद पड़े यह शिव मंदिर डीएम-एसपी की मौजूदगी में शनिवार को खुला था। पुलिस के पहरे रातभर साफ-सफाई और रंगाई-पुताई कराई गई। आसपास का अतिक्रमण हटाया और दीवार तोड़कर गेट खुलवाया गया। 

हिंदूसभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया, मंदिर 1978 से बंद पड़ा था। उस उमय हुए दंगों में आसपास की दुकानें जल गईं थीं। दुकानों का 200 रुपए मुआवजा मिला था। हम लोगों ने मंदिर खोलने की मांग उठाई, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। 

यह भी पढ़ें: संभल में प्रशासन ने खोजा प्राचीन मंदिर: 46 साल से कमरे में बंद थे शिवलिंग, नंदी और बजरंगबली 

पलायन के लिए मजबूर किया गया
यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य ने कहा, संभल में बजरंगबली और भोलेनाथ का मंदिर 4 दशक से बंद था। भय का माहौल बनाकर हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया गया। मंदिर खुलने से लोग खुश हैं। धार्मिक स्थलों इसे तरह के सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। लोगों को यदि वहां जाने से रोका गया तो यह गलत है। इसका पता लगाया जाएगा।