Shravasti Road Accident: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण हादसा हो गया। शनिवार (30 नवंबर) को नेशनल हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार XUV कार ने सामने से आ रहे टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक्सीडेंट नेशनल हाईवे में मोहनीपुर के पास हुआ।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में XUV कार और टेंपो की टक्कर, 5 की मौके पर मौत pic.twitter.com/NR4WiQmEj9
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) November 30, 2024
हादसे में इनकी हुई मौत
बलरामपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार XUV ने वीरपुर से इकौना जा रहे टेंपों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार और टेंपो सड़क किनार गड्ढे में जाकर पलट गए। एक्सीडेंट में टेंपो सवार 9 में से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। आस-पास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। टेंपो में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी। हादसे में रफीक पुत्र इदरीस, ननके यादव (45) पुत्र मंगल प्रसाद, लल्लन पाण्डेय पुत्र सूबेदार पांडेय सहित अन्य दो की मौत हुई है। दो लोगों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: वाराणसी के कैंट स्टेशन पर भड़की भीषण आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक, Video
6 लोग गंभीर, सीएम ने लिया संज्ञान
पुलिस के मुताबिक, टेंपों सवार 9 में से 5 की मौत हो गई। 6 गंभीर हैं। एक्सयूवी कार सवार दोनों घायल हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।