Logo

Ramji Lal Suman statement uproar: उत्तर प्रदेश में 'जुबानी जंग' शुरू हो गई है। सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के हिन्दुओं को गद्दार राणा सांगा की औलाद वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है। रविवार (23 मार्च) को आगरा में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जमकर प्रदर्शन किया। सड़क पर सांसद का पुतला जलाया। हिन्दू महासभा से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने बड़ा बयान दिया। मीरा ने कहा -जो भी रामजी लाल सुमन के जीभ काटकर लाएगा उसे 1 लाख रुपए कैश देंगे। 

पुतला को जूते से पीटा
अखिल भारत हिंदू महासभा ने सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिंदू महासभा कार्यकर्ता रविवार को हरी पर्वत थाने पहुंचे। सांसद का पुतला फूंककर विरोध जताया। पुतला को जूते से पीटा। कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। 

सुनिए रामजीलाल सुमन का बयान 
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने शनिवार को राज्यसभा में विवादित बयान दिया था। रामजीलाल ने कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? सांसद ने कहा कि बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। 

सियासत गरमाई तो बैकफुट पर लौटे
मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं।  हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।
सपा सांसद के विवादित बयान से सियासत गरमाई तो रामजीलाल बैकफुट पर आ गए। उन्होंने कहा- मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।