लखनऊ। 80 की रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार उछलकर दूर गिरे। ट्रक दो महिलाओं को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई। बाइक चालक और एक छोटी बच्ची बाल-बाल बच गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची। गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। लोगों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाइश दी, तब मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

विदाई कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे 
जानकारी के मुताबिक, जुगैल थाना क्षेत्र के देवखर से विदाई कार्यक्रम में शामिल होकर परिजनों के साथ बाइक सवार वापस अपने घर पनौरा पन्नूगंज लौट रहे थे। चोपन थाना क्षेत्र के सिंदूरिया के पास बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। 80 की रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार उछलकर गिरे। दो महिलाएं ट्रक के नीचे आ गईं और ट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया। राजमती पत्नी नरेश और अन्य एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक लल्लू (25) पुत्र रामचंद्र और एक छोटी सी बच्ची घायल हो गई।

शव सड़क पर रखकर लोगों ने किया चक्काजाम 
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। रोड बनाने वाली कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों को शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोग मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।