UP Board Exam 2025 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आगामी बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है। यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा इस बार 24 फरवरी से शुरू होगी, और 12 मार्च तक चलेगी। यह जानकारी छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए अहम है, क्योंकि प्रदेश भर में हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। इस बार लगभग 55 लाख छात्र हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होंगे।  

यूपी बोर्ड, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड माना जाता है, इस बार भी परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी निभाएगा। पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि महाकुंभ के कारण परीक्षा तिथियों में बदलाव हो सकता है। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक कैलेंडर और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया।  

महाकुंभ के बावजूद परीक्षा डेट में कोई बदलाव नहीं
यह माना जा रहा था कि महाकुंभ के आयोजन के कारण बोर्ड परीक्षा की तिथियों में देरी हो सकती है, लेकिन यूपी सरकार ने इस स्थिति का सही तरीके से समाधान किया। पिछले साल की तरह ही इस बार भी परीक्षा फरवरी के अंत में ही आयोजित की जाएगी। 2023 में बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी, जबकि 2022 में ही परीक्षा मार्च माह में आयोजित हुई थी।  

पिछले वर्षों में यूपी बोर्ड परीक्षा की डेट
पिछले पांच वर्षों की बात करें तो, केवल 2022 में यूपी बोर्ड परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की गई थी। अन्य वर्षों में परीक्षा फरवरी के अंत में या पहले हफ्ते में शुरू हो जाती थी। छात्रों के लिए यह राहत की बात है कि इस बार परीक्षा तय समय पर आयोजित की जाएगी, जिससे उनके तैयारी के समय में कोई असर नहीं पड़ेगा।  

यूपी बोर्ड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन
वहीं, यूपी बोर्ड 2025 के लिए छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस बार कुल 54 लाख 38 हजार 597 परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार कुछ कम छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।