Cyber ​​Crime: उत्तर प्रदेश सहित देशभर में साइबर ठगों ने बड़ा जाल बिछा रखा है। जालसाज मंत्री-मिनिस्टर और अफसरों भी नहीं छोड़ रहे हैं। ठगों ने UP सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट को निशाना बनाया। ठगों ने बुधवार (13 नवंबर) को कैबिनेट मंत्री के बेटे के नाम पर झांसा देकर अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ रुपए खाते में ट्रांसफर करवा लिए। ठगी का पता चलने पर अकाउंटेंट ने प्रयागराज के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। 

'मैं जरूरी मीटिंग में हूं, पैसे भेज दो'
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को ठगों ने वॉट्सऐप पर मंत्री नंदी के बेटे की फोटो लगाकर मैसेज किया। मैसेज में लिखा-मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं। ये मेरा नया नंबर है। तुरंत रुपए ट्रांसफर कर दो। ठगों ने अकाउंटेंट को तीन बैंक अकाउंट की डिटेल भेजी और उसी में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। बिना जांच-पड़ताल किए अकाउंटेंट ने जल्दबाजी में 2.08 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का पता चलते ही सनसनी फैल गई। 

तीन बैंक खातों का किया इस्तेमाल
ठगों को पैसे ट्रांसफर करने के बाद अकाउंटेंट को पता चला कि मंत्री के बेटे ने इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा है। न ही अपने खाते में पैसा मंगवाया। ठगी का पता चलते ही खलबली मच गई। रितेश ने तुरंत पुलिस से शिकायत की। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जालसाज ने ठगी के लिए ICICI, HDFC और एक अन्य बैंक का खाता का इस्तेमाल किया है।  साइबर पुलिस ने तीनों खातों की जानकारी बैंक अधिकारियों से मांगी है। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि संबंधित खाते फ्रीज कराने के लिए मेल किया है। ठगों का ब्योरा खंगाल रहे हैं।