UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सितंबर महीने में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने वाला है। मौसम विभाग ने 3 सितंबर को यूपी के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही IMD ने बताया सोमवार को प्रदेश में 35 जिलों में 2.5 MM बारिश हुई। आने वाले दिनों में प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।

10 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 3 सितंबर 2024 को कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बलिया, गाजीपुर,  नोएडा, गाजियाबाद, जौनपुर और रामपुर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि, बुधवार(4 सितंबर) से अच्छी बारिश हो सकती है। 4 और 5 सितंबर को 5-6 जिलों में भारी बारिश तो 6-7 सितंबर को भारी से भारी बारिश का अलर्ट है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में अब तक 49% ज्यादा बारिश, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित आज 29 जिलों में बरसेंगे बदरा

फिर बढ़ सकती है गंगा नदी
यूपी में 3 दिन से गंगा का जलस्तर तेजी से गिर रहा है। बलिया को छोड़कर सभी जिलों में गंगा चेतवानी लेवल से नीचे आ गई है। हालांकि वाराणसी के अभी भी 45 घाट जलमग्न हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा का जलस्तर 9 सितंबर के बाद फिर बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें: इंदौर-उज्जैन के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?

इन जिलों में बाढ़ के हालात 
यूपी में बारिश सीजन में 33 जिले अब तक बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। अभी भी 15 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। कहीं रिमझिम तो कहीं पर जोरदार पानी बरस रहा है। वाराणसी, गोरखपुर, बिजनौर, बलिया, बाराबंकी, बांदा, लखीमपुर खीरी, बस्ती, फर्रुखाबाद, बहराइच, प्रयागराज, सीतापुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और गोंडा में बाढ़ जैसे हालात हैं।

आगे क्या: ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों तक यूपी के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का भी अनुमान है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बनने का खतरा है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में मॉनसून अभी सक्रिय रहेगा। यह स्थिति किसानों के लिए फायदेमंद होगी क्योंकि खेती के लिए पर्याप्त नमी बनी रहेगी।