UP Weather : उत्तरप्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। शाम होते कानपुर में धूल भरी आंधी के बाद बारिश शुरु हुई। तेज गरज-चमक के साथ बारिश ने लोगों को जहां-तहां रुकने पर मजबूर कर दिया। करीब आधे घंटे से अधिक बारिश हुई है। जिससे तेज गर्मी से राहत मिली। 

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उनमें झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में शामिल है। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर है। मौसम विभाग ने 15 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने का आसार जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 को प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ कर ज्यादातर क्षेत्र में बारिश, आंधी का असर दिख सकता है।

11 अप्रैल को 43 जिलों में बारिश
मौसम विभाग ने कल यानी 11 अप्रैल को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर,  बिजनौर, मेरठ, बागपत, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, फर्रुखाबाद, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, सोनभद्र में बारिश की संभावना जताई है।