Vande Bharat Express in Etawah : उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी आ गई। जिससे उसमें सवार यात्री घंटों परेशान होते रहे। रेलवे ने मेंटीनेंस के लिए टीमें भेजी, लेकिन काफी समय लग गया। तब तक दिल्ली-हावड़ा रूट  रेल यातायात भी प्रभावित रहा। 

यह भी पढ़ें: Kalindi Express को उड़ाने की साजिश नाकाम: ट्रैक पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन; मौके से पेट्रोल, माचिस और बारूद भी मिला

भरथना स्टेशन के पास खड़ी रही ट्रेन 
वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी, लेकिन इटावा से पहले भरथना स्टेशन के पास इसके इंजन में अचानक खराबी आ गई। जिस कारण ट्रेन भरथना स्टेशन में पिछले डेढ़ घंटे से खड़ी हुई है। ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने कहा, ट्रेन का इंजन फेल हो गया है। वाराणसी से दूसरा इंजन मंगाया गया है। 

Vande Bharat Express in Bharthana


यह भी पढ़ें: वाराणसी में वंदे भारत पर पथराव: लखनऊ से पटना जा रही ट्रेन पर अचानक बरसने लगे पत्थर, मची भगदड़

रोकनी पड़ी कई ट्रेनें, कुछ का रूट बदला 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रैफिक दबाव काफी ज्यादा रहता है, लेकिन सोमवार सुबह वंदेभारत एक्सप्रेस में अचानक खराबी जा जाने के कारण इस रूट की कई ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशन में रोकनी पड़ी। जबकि, कुछ ट्रेनों के रूट बदलकर रवाना किया गया है।