Varanasi Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में इलेक्शन पिटीशन दाखिल की गई है। यह पिटीशन मध्य प्रदेश के सिवनी निवासी विजय नंदन ने दाखिल की है। बताया कि वाराणसी संसदीय सीट से मैंने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने बिना कारण मेरा नामांकन निरस्त कर दिया था। जिस कारण मैं चुनाव नहीं लड़ पाया। 

विजय नंदन ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में ECI के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रधानमंत्री मोदी को पार्टी बनाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार लिया है, जल्द इस पर सुनवाई हो सकती है। 

कौन है विजय नंदन 

  • पीएम मोदी के खिलाफ इलेक्शन पिटीशन दायर करने वाले विजय नंदन मध्य प्रदेश के सिवनी में बैटरी का व्यवसाय करते हैं। वह भगवा वस्त्र पहनते हैं और हिंदुत्व के प्रखर समर्थक हैं, लेकिन जनसरोकार और सियासत के मु्द्दों पर भी मुखर रहते हैं। 
  • वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि यह पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। ऐसा होता तो मैं राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ता। पीएम मोदी के खिलाफ उतरने का मुख्य कारण हिंदुत्व की राजनीति, महंगाई, बेरोजगारी और चंद उद्योगपतियों के प्रति उनकी सरकार का समर्थन है। 

शिवराज के खिलाफ भी लड़ चुके चुनाव 
विजय नंदन मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी चुनौती दे चुके हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बुधनी से चुनाव लड़ा था। तब उन्होंने कहा था कि चुनाव में जीत-हार मायने नहीं रखती। इसके लिए हौसला होना चाहिए। उन्होंने झूठ-फरेब की राजनीति करने का आरोप लगाया था।